September 23, 2024

जयपुर– राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार वेतन विसंगति के मुद्दे पर सरकार की उपेक्षा को लेकर नाराज नर्सेज कर्मियों द्वारा कल हरवक्ष कांवटिया चिकित्सालय शास्त्री नगर जयपुर से नर्सेज कर्मी, जयपुर संघर्ष संयोजक यजुवेंद्र यादव,एवम चिकित्सालय अध्यक्ष कैलाश कसाना के नेतृत्व में प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक कार्यवहिस्कार प्रदर्शन कर राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेंगे।

कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष भूदेव धाकड़,एवम जयपुर जिलाध्यक्ष अनेश सैनी ने बताया कि नर्सेज के दो उच्च पदोन्नति पदों,नर्सिंग अधीक्षक एवम जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक की एक ही 5400 ग्रेड पे तथा प्रथम नियुक्ति पर ही 7100 रु प्रतिमाह एवम 27 वर्ष की सेवा पर 22700 रु प्रतिमाह तक की विसंगति, सीनियर नर्सेज का मूल वेतन जूनियर नर्सेज से 2200 प्रतिमाह तक कम होने, राज्य स्तर पर ही 9,18,27,वर्ष पर समकक्ष वेतनमान धारी शिक्षक, इंजीनियर,लेक्चरर से 2 स्टेप कम वेतनमान होने, अन्य केडरो के समान उच्च शिक्षा भत्ता, जोखिम भत्ता,ग्रामीण भत्ता,शुरू करने ,एवम वर्दी भत्ता, नर्सिंग भत्ता, हार्ड ड्यूटी भत्ता, विशेष वेतन भत्ते में वृद्धि, देहली के समान नर्सिंग केडर को रिव्यू कर अपेक्षित पदोन्नति के अवसर प्रदान करने,तथा समस्त संविदा कर्मियों का नियमितीकरण, एवम नर्सिंग निदेशालय की स्थापना जैसी 11 सूत्रीय मांगे राज्य सरकार के स्तर पर लंबित हैं।जिनका सरकार द्वारा कोई निराकरण नहीं किया गया है।

अतः मजबूरन संगठन द्वारा घोषित राज्यव्यापी आंदोलन के प्रथम चरण में जयपुर के सभी चिकित्सालयों में नर्सेज कर्मी क्रमवार रूप से 2 घंटे कार्य बहिष्कार प्रदर्शन कर आयोजित द्वार सभाओं में सामूहिक अवकाश तक के आंदोलन का संकल्प लेंगे।