September 24, 2024

जल्द शुरू होगा बाईपास का निर्माण कार्य

कोटपूतली:(मनोज पंडित)

कोटपूतली नारहेड़ा बाईपास निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा राशि कुल 53 करोड़ 75 लाख 25 हजार 464 रुपये स्वीकृत कर भूमि अवाप्ति अधिकारी एडीएम कोटपूतली के पास जमा कर दी गई है।

एडीएम रविन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नारहेड़ा – कोटपूतली बाईपास एस. एच. 37 बी के लिए लगभग 13 किमी सड़क निर्माण हेतु राजस्व ग्राम नारहेड़ा, खेड़ा निहालपुरा, पूरण नगर, नौरंगपुरा, गोपालपुरा, जय सिंहपुरा, बनका, करवास, खेड़की मुक्कड़, कलुहेड़ा में कुल 65.9911 हैक्टेयर भूमि अवाप्त की गई है। जिसकी मुआवजा राशि का वितरण शुरू हो गया है।

इस संबंध में हीतधारी व्यक्ति अपनी अवाप्त की गई भूमि का मुआवजा प्राप्त करने के लिए एडीएम कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र भरकर व समस्त दस्तावेज संलग्न कर जमा करवा दें, ताकि मुआवजा राशि उनके खातों में जमा की जाकर परियोजना का कार्य शुरू किया जा सके।

उल्लेखनीय है उक्त सड़क का निर्माण भी जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा करीब 140 करोड़ रुपयों की राशि स्वीकृत की गई है।