November 24, 2024
IMG-20230515-WA0000

45 प्रतिभा समेत 36 वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान

युवाओं को राष्ट्रीय हित में कार्य करना चाहिए -रोहिल्ला

ज्ञान चन्द/अजीतगढ़

नामदेव क्षत्रिय दर्जी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह त्रिवेणी धाम में श्री श्री 1008 बनारसी दास महाराज के सानिध्य व मुख्य अतिथि पूर्व मजिस्ट्रेट रामेश्वर रोहिल्ला ,विशिष्ट अतिथि विट्ठल संसार पत्रिका के संपादक रामनिवास, महासभा के उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद के आतिथ्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

इस अवसर पर सेकेंडरी कक्षा के 14 छात्र एवं छात्राएं ,सीनियर सेकेंडरी के 19 छात्र छात्राएं प्रशिक्षण के 5 एवं सरकारी नौकरी में चयन 6 छात्र छात्राओं समेत 36 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया समाज के अध्यक्ष रघुवीर शरण पावटा द्वारा आए हुए अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया सम्मान समारोह में सर्वप्रथम नवनिर्मित नामदेव महाराज की मूर्ति का अनावरण बनारसी दास महाराज के द्वारा सामूहिक आरती के साथ किया गया.

इस अवसर पर रोहिल्ला ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए लोगों को समाज हित के लिए कार्य करने चाहिए ऐसे कार्य करने से समाज के लोगों का हौसला बढ़ता है समाज के लोगों को सामाजिक कार्यकर्मों में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए एवं युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने के लिए आह्वान किया.

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रघुवीर शरण पावटा, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार लखवारा, महामंत्री दुर्गा प्रसाद गोठवाल, कोषाध्यक्ष साधुराम टेलर पूर्व अध्यक्ष मदनलाल कश्यप, शंकरलाल टेलर, सीताराम टेलर , हजारीलाल गोठवाल, मोहनलाल गोठवाल, ग्यारसी लाल टेलर समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.मंच संचालन महेश कुमार टेलर ने किया.