November 24, 2024
IMG-20230512-WA0012


सरकार ने मांग नही मानी तो जनता द्वारा आन्दोलान किया जायेगा

तहसीलदार को दिया मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

आज सुबह धरना स्थल पर 10 से 12 बजे तक हनुमान चालीसा का पाठ होंगा

बिजयनगर:(अनिल सेन)

बिजयनगर तहसील आसपास के क्षेत्रों को नवसृजित केकड़ी जिले में शामिल करने के विरोध में आज युवा नेता कैलाश गुर्जर द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया! आज धरने स्थल पर विजयनगर वासियों द्वारा कैलाश गुर्जर को भरपूर समर्थन मिला व नवसृजित जिले केकड़ी में शामिल करने के फैसले का जनता द्वारा पुरजोर विरोध किया गया!

इससे पूर्व भी विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया !परंतु सरकार द्वारा इनके अपनों को नकारते हुए विजय नगर और आसपास के क्षेत्र को केकड़ी में थोपा जा रहा है विजय नगर तहसील को केकड़ी जिले में शामिल करने के फैसले का आमजन में सरकार के खिलाफ बहुत जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है कैलाश गुर्जर युवा नेता को बिजयनगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हितों के लिए इस अनिश्चितकालीन सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने पर मजबूर होना पडा !

आज आम जनता और क्षेत्र वासिया द्वारा पूर जोर सरकार के फैसले का विरोध किया जा रहा है कैलाश गुर्जर द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा अगर बिजयनगर व आस पास के क्षेत्रो की जनता की मांगों को नही माना गया तो आगामी दिनो मे धरना प्रदर्शन को उग्र अंदोलन का रूप दिया जायेगा और जनता के हित के जो हो सके व हर एक संभव प्रयास किये जायेगे!

इस अवसर कैलाश गुर्जर द्वारा बताया गया कि कल सुबह मै भगवान से सरकार को बुद्धी प्रदान करने के लिए धरना स्थिल पर नागरीक वासियो के सहयोग से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन सुबह 10 से 12 बजे तक किया जायेगा !और यह कोई राजनीतिक मंच नहीं होते हुए विजय नगर वासियों के हितों के लिए किया जा रहा आंदोलन है प्रत्येक नगरवासी इस आंदोलन का हिस्सा बनकर सरकार को अपने फैसले को बदलने पर मजबूर करें!

इस मौके पर नवीन शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अजमेर,प्रह्लाद शर्मा पूर्व प्रधान,जिला आशीष सांड चेतर सिह पिपाडा, धनराज कावडिया मनीष वैष्णव मनोहर कोगटा ज्ञानचन्द प्रजापत अमित मोदी मोहित गोखरू हरि प्रसाद शर्मा सम्पत सैन अरुण जोशी सोमदत्त ओझा भरत शर्मा सम्पत सैन पूरण बन्जारा अमित लोढा सुरेंद्र सिंघवी, भवर सिह राठौड रतन लाल मेवा डा इन्द्रा भटवेडा देवकी तोलनी रूपचंद नाबेडा रूप चन्द लोढा नोरत मल लोढा प्रदीप सिंह भदौरिया नितेश सैन शेर सिह राठौड नारायण लाल जोशी हंसराज गुर्जर आशीष गोखरू त्रिलोक प्रजापत सुनिल रेगर ला दू लाल भटवाडा सुरेश रामचन्दानी दीपक वाधवानी विनोद कच्छावा पप्पू शर्मा मुकेश पुरी आदि गणमान्य नागरीक मौजूद थे।