November 23, 2024
IMG-20230504-WA0003

बाँदीकुई:(रमेश शर्मा)
भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में भव्य कलश यात्रा 1100 कलशों की निकली गई। कलश यात्रा प्रातः 9:15 बजे बसवा रोड़ गोपाल बगीची से रवाना होकर मुख्य बाजार से होती हुई आगरा फाटक राज बाजार होती हुई ब्राह्मण समाज जनोपयोगी भवन में पहुंची। हाथी, घोड़े ,बग्घी आदि के द्वारा आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई। जीवंत झांकियां सजाई गई। बैंड- बाजे, ढ़ोल- नगाड़ों एवं डीजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मार्ग में जगह- जगह पर पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा की गई।

मार्ग में जगह – जगह स्वागत द्वार लगाए गए एवं सभी को मिल्क रोज, शरबत, नींबू-शिकंजी एवं ठंडा़ पानी वितरित किया गया ।

यात्रा में भगवान श्री परशुराम जी की, श्री राम जी, लक्ष्मणजी, सीताजी , राधा कृष्ण की सहित अन्य झांकियां भी सजाई गई।

यात्रा में सभी नाचते – गाते हुए एवं महिलाएं मंगल गीत गाती हुई 11:00 बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंचे। वहाँ पहुंचकर भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति स्थापना की गई व महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।