November 24, 2024
IMG-20230502-WA0001

कलश यात्रा के साथ भगवान परशुराम की मूर्ति प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज आज

बांदीकुई:(रमेश शर्मा)

राजस्थान ब्राह्मण महासभा परशुराम जनोपयोगी भवन संचालन समिति की ओर से आज 3 मई को होने वाली भगवान परशुराम मूर्ति स्थापना समारोह को लेकर समाज के लोगो ने गांव व शहरों में जनसंपर्क कर पीले चावल बांटे।

समाज के गणमान्य लोगों ने बताया कि इस अवसर पर 1100 महिलाएं मंगल कलश लेकर भव्य शोभायात्रा में शामिल होंगी।
सजीव झांकियों के साथ शोभा यात्रा बसवा रोड़ गोपाल बगीची भक्ति आश्रम से बड़े ही धूमधाम के साथ प्रारम्भ होकर हाई स्कूल भांडेडा रोड़ स्थित परशुराम जनोपयोगी भवन पर पहुंचेगी। जहाँ पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना की जाकर महा आरती का आयोजन किया जाएगा ।

संरक्षक शैलेन्द्र जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला , विधायक राजकुमार शर्मा , राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधे श्याम जैमिनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदी चंद शर्मा , गलतापीठ के महंत अवधेशाचार्य , अशोक के. शेखर , जे. पी. शुक्ला , आरएस गोरधन लाल शर्मा , गोविंद नारायण पारीक , कैलाश चंद शर्मा , गिरीश पाराशर, राजस्थान ब्राह्मण महासभा दौसा जिला अध्यक्ष अभयंकर शर्मा , महिला जिला अध्यक्ष सोनिया शर्मा , गिर्राज बाढ़दार, राज्य मंत्री श्रम सलाहकार बोर्ड़ जगदीश राज , आई. पी. एस. जगदीश चंद शर्मा , अजय शर्मा , डा. विनीता जोशी , गोपाल शर्मा , पंडित पुरूषोत्तम गौड़ , सुरेंद्र सार्थक , पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।