September 24, 2024

100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने एएसपी विधा प्रकाश के नेतृत्व में की छापेमारी

अलग-अलग जगहों से 58 हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर व वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

कोटपूतली:(मनोज पंडित)

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर क्षेत्र में जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा एएसपी विधा प्रकाश के नेतृत्व में हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, विभिन्न प्रकरणों में वांछित अभियुक्तों, स्टेडिंग वारन्टियों, असामाजिक तत्वों व अपराधियों को सोशियल मीडिया पर लाईक, शेयर व फॉलो करने वाले बदमाशों के विरूद्ध विशेष अभियान धरपकड़ चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा अपराधियों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस प्रदेश भर में जिला स्तर पर यह अभियान मासिक रूप में चला रही है।

अभियान के तहत मंगलवार को एएसपी विधा प्रकाश के नेतृत्व में डीएसपी गौत्तम कुमार, कोटपूतली एसएचओ मांगे लाल, पनियाला एसएचओ लक्ष्मी नारायण, सरूण्ड एसएचओ इन्द्राज सिंह व प्रागपुरा एसएचओ सवाई सिंह आदि की टीम के साथ करीब 100 पुलिसकर्मियों के जाप्ते ने मंगलवार अल सुबह 05 बजे से ही छापामारी की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर फॉलोवर्स व अवैध बजरी खनन में लिप्त 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एएसपी विद्याप्रकाश ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत कोटपूतली के सराय मौहल्ला निवासी रवि शर्मा (23) पुत्र नितेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर 04 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छील्का बरामद किया है। इसी प्रकार आबकारी अधिनियम के तहत केवल प्रसाद योगी, कृष्ण कुमार नाई, शिंभूदयाल योगी को गिरफ्तार किया गया है। इनमें पनियाला थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे अशोक (28) पुत्र मदन लाल जांगिड़, सांवत (48) पुत्र नरसी राम प्रजापत, रमेश (30) पुत्र जगदीश कुम्हार, कृष्ण कुमार (35) पुत्र रामस्वरूप मेघवाल सभी निवासी ग्राम मोरदा को मोरदा की सरकारी स्कूल के पास जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके पास से 4800 रूपये की जुआ राशि व ताश की जोड़ी बरामद की है।

इसी प्रकार मोरदा स्थित गोगा मंदिर के पास जुआ खेल रहे धर्मपाल (30) पुत्र जयराम गुर्जर, प्रहलाद (35) पुत्र मूलचंद गुर्जर, महेन्द्र (27) पुत्र रामानन्द गुर्जर व हंसराज (27) पुत्र भोलाराम गुर्जर को गिरफ्तार कर 5700 रूपये की नकदी व ताश की जोड़ी बरामद की है। पनियाला थाना पुलिस ने केशवाना रीको औधोगिक क्षेत्र में अवैध शराब बेच रहे अभियुक्त अंकुश (21) पुत्र बृजपाल यादव निवासी सेंदड़ी जिला निवाड़ी, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर 48 पव्वे देशी शराब के जप्त किये है। इसी प्रकार ग्राम बनेठी निवासी स्थाई वारन्टी पाबूदान सिंह (48) पुत्र सुल्तान सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार सरूण्ड थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे 03 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई हैं।

कोटपूतली पुलिस ने छापेमारी की कार्यवाही के दौरान हिस्ट्रीशीटर बूचाहेड़ा मौहल्ला निवासी टीटू उर्फ लालाराम मेघवाल, सुंदरपुरा निवासी संतोष बलाई, गोपालपुरा निवासी नाजिम उर्फ नितिन गुर्जर व केशवाना गुर्जर निवासी घनश्याम उर्फ घड़सी गुर्जर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा विभिन्न मुकदमों में वांछित बड़ाबास मौहल्ला निवासी संजय गुर्जर, मोहनपुरा निवासी देवेन्द्र यादव, खरकड़ी निवासी बंशीलाल कुमावत, गैंगस्टर्स को सोशल मीडिया पर लाईक व फॉलो करने के आरोप में पूतली निवासी कृष्णकांत गुर्जर, पेजूका निवासी मनीष मीणा, सरुंड निवासी अक्षय मीणा, सुंदरपुरा निवासी राजवीर गुर्जर व सरुंड निवासी मोहित शर्मा को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 10 स्थाई वारंटी भी गिरफ्तार किए हैं।

जिनमें बनेटी निवासी पाबूदान सिंह राजपूत, कल्याणपुरा कलां निवासी सतीश जांगिड़, धर्मपाल उर्फ डीपी गुर्जर, नारनौल थाना निवासी कुलदीप योगी, रघुनाथपुरा निवासी अशोक मीणा, भोजावास निवासी विकास योगी, गोपालपुरा के कंजरों की बस्ती निवासी धूणाराम कंजर, रामसिंहपुरा निवासी राधेश्याम जाट, पीथावाली निवासी राजेश कुमार सैनी व रामसिंहपुरा निवासी मेहर सिंह जाट को गिरफ्तार किया है। एएसपी ने बताया कि आने वाले दिनों में अभियान बदस्तुर जारी रहेगा।