September 24, 2024

जयपुर– जयपुर के महापुरा में आज आमजन को सरकारी योजना का लाभ देने के लिए सरकार के द्वारा “महंगाई राहत कैंप शिविर” का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता बगरू विधानसभा बाबूलाल खरेटिया अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांगानेर तहसील के महापुरा में आयोजित इस कैंप में पुष्पा देवी प्रजापत को रसोई गैस सिलेंडर देकर पहला लाभार्थी बनाया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज में महापुरा की गैस एजेंसी में गाया वहां 32 हजार कनेक्शन धारी है जिसमें 1500 उज्जवला कनेक्शन धारियों में से केवल 150 लोग इसका लाभ ले रहे हैं गैस सिलेंडर 500 रुपए की घोषणा के बाद 500 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कैबिनेट मंत्री महेश जोशी, पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा, विधायक अमीन कागजी, विधायक गोपाल मीणा, विधायक रफीक खान, जयपुर हेरिटेज महापौर, विधायक गंगा देवी, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव यादव सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित रहे।