बिजयनगर:(अनिल सैन)
कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली का आगाज आज पुष्कर गौ घाट से पूजा संपन्न करके जन आक्रोश रैली के द्वारा बिजयनगर मे जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ आगामी 25 अप्रैल को अजमेर कलेक्ट्री पर होने वाले जन आक्रोश महा घेराव के लिए अजमेर देहात के सभी विधानसभा क्षेत्र में पीले चावल बांटकर आम जनता को न्योता दिया गया कि ये कोग्रेस सरकार केवल और केवल जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है.
बजट सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 8 मिनट तक पुराना बजट पढ़ा गया इसके बाद पता चलता है कि सरकार की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित है. लगातार 3 सालों में भ्रष्टाचार में राजस्थान नंबर वन पर पुलवामा के वीर शहीदों की वीरांगना ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रही थी परंतु कांग्रेस सरकार ने उन्हें लाठियां मारने के घृणित काम किया है.
प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी के झूठे वादे से आई कांग्रेस सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में किसानों का कर्ज माफ नहीं किया.
जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड ने कहा कि महिलाओ पर अत्याचार एवं बलात्कार के मामलों में आज राजस्थान देश में नंबर 1 पर है कांग्रेस सरकार के ऐसे बहुत से मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जनता को हक दिलाने के लिए जन आक्रोश महा घेराव करने जा रहा है आज बिजयनगर आम जनता को पीले चावल देकर 25 अप्रैल को अजमेर पहुंचने के लिए न्योता दिया गया .
इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतडा, शक्ति सिंह रावत जिला संयोजक,जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड , किसान मोर्चा जिलाध्यक भवर लाल बुला , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश कंवर युवा नेता कैलाश गुजर , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्जुन नलिया , भाजपा नेता सुभाष वर्मा , नगर पालिका पार्षद मनीष वैष्णव , मनोहर कोगटा ,हंसराज जाट, जिला it संयोजक ज्ञानचन्द प्रजापत, राजेन्द्र पामेचा अमित लोढा अभिषेक रांका , तनिष्क जेन , सम्पत सैन , कैलाश डुगरवाल , ओम प्रकाश पाण्डिया , दिनेश कुमार रांका , सोमदत ओझा , पूनम शर्मा , कृष्णा शर्मा , देवकी तोलानी , रूपचन्द प्रजापत , कुलदीप जाट , दिनेश छिपा,मुकेश छिपा,अमरचन्द , सीता राम, पीरू तेली,अशोक नागला आदि कार्यकृर्ता मौजूद थे.