November 24, 2024
IMG-20230422-WA0012

नागौर– बिदियाद परबतसर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर राजस्थान ब्राह्मण खंड एवं विप्र फाउंडेशन के सानिध्य में भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम के सानिध्य में धूमधाम से निकाली गई।

इस अवसर पर शोभा यात्रा का जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया।फाउंडेशन के बडू मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार जोशी ने बताया कि महोत्सव के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम एवं विशिष्ट अतिथि महंत रामनिवास दास महाराज पोहधाम रहे।यह यात्रा लक्ष्मी नारायण भगवान के मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन कर मंदिर से प्रारंभ होकर ग्राम के विभिन्न मार्गो से होते हुए सुखराम बाबा अस्थल धाम पहुंची.

इस दौरान बिंदीयाद सरपंच श्रवण कुमार बुगालिया, प्रवक्ता श्याम शर्मा, उमेश सिंह राठौड़, रवि शर्मा, मोडूराम, बालकिशन, बनवारी लाल शर्मा, मनफूल दास, सत्यनारायण, विमल सहित हजारों विप्र बंधु उपस्थित रहे।यात्रा का जगह-जगह शरबत, जूस, आइसक्रीम खिलाकर स्वागत किया गया।

यात्रा में घोड़े एवं बैंड बाजों की मधुर ध्वनि के साथ रथ में विराजमान महामंडलेश्वर स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज एवं भगवान परशुराम एवं राम दरबार की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

राजस्थान ब्राह्मण खंड एवं विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज को शाॅल, दुपट्टा पहनाकर भगवान परशुराम का चित्र भेंटकर स्वागत किया।