बिजयनगर-(अनिल सेन)मध्य राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन का पद आरोहण कार्यक्रम आओ चले राम के पथ पर माहेश्वरी महिला संगठन मकराना व नागौर जिलामाहेश्वरी महिला संगठन के आयोजन में संपन्न हुआकार्यक्रम में चार चाँद लगाकर मंच को अपनी छटा से सुशोभित किया हमारी राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री ममता जी मोदानी *राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री श्रीमती शिखाजी भदादा, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सुनीता जी रांधड अध्यक्ष शान्ता जी धूत मंत्री शशि जी लड्ढा नेअतिथि देवो भव के रूप में आंगन को सुशोभित किया.
मकराना से श्रीमती बसंती जीचौखड़ा, श्रीमती इंदिरा जी मानधनिया ,श्रीमती मुन्नी जी भूतड़ा स्वागत करने को आतुर थे जिला अध्यक्ष श्रीमती शोभा जी मूंदड़ा व स्थानीय अध्यक्ष सुनीता जी डागा कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
दीप प्रज्वलन और भगवान महेश की आराधना कर
प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शान्ता जी धूत एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती शोभा जी मूंदड़ा द्वारा अतिथियों का स्नेह पूर्ण शब्द सुमनो द्वारा स्वागत स्वागत नृत्य द्वारा हमारे आगंतुक अतिथियों को रिझाया माहेश्वरी महिला मंडल मकराना की बहनो नेअपने ओजपूर्ण शाब्दिक सुमनो द्वारा मार्गदर्शन प्रदान दिया.
राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री श्रीमती शिखा जी भदादा ने संगठन की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालकर आज के कार्यक्रम की शान आदरणीय ममता जी मोदानी राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने नेतृत्व के गुणों को प्रकाशित करते हुए प्रत्येक पद की कार्यप्रणाली को समझायाआओ चले राम के पथ पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अनूठा पद ग्रहण समारोह चहु ओर राममय वातावरण, सभी पदाधिकारियों ने राम चरित्र मानस के पात्रों का रूप धारण कर शपथ लीली.
राम बनी अध्यक्ष शशि लड्ढा,लक्ष्मण बनी सचिव मनीषा बागला व दोनों भ्राता भरत, शत्रुघ्न कोषाध्यक्ष गुंजन मोदानी, संगठन मंत्री कृष्णा मंत्री, राष्ट्रीय कार्यसमिति श्रीमती शान्ता जी धूत हनुमानसंरक्षक मंडल तीनो मैया के रूप में कौशल्या सुनीता जी रांधड, कैकयी आभा जी बेली औरसुमित्रा अर्चना जी लोहिया ,उपाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी रांधड़, सावित्री बाहेती, अनीता सोमानी जय श्री माहेश्वरी व संयुक्त मंत्री सुमित्रा सोमानी किरण मालू विभिन्न मानस पात्रोंमेंसमिति संयोजको ने वानर सेना के रूप में राम के पथ पर चलने व उनकी उपलब्धियों को अपनी कार्य प्रणाली का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया.
गुरु वशिष्ठ के रूप में हमारी राष्ट्रीय संगठन मंत्री व पदस्थापनाअधिकारी श्रीमती ममता जी मोदानी एवं गुरु विश्वामित्र के रूप में श्रीमती शिखा जी भदादा ने सभी का मन मोह लिया.
नव निर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी भावी योजनाओं से कराया सभी को अवगत साथ ही किया गया सभी स्थानीय पूर्व अध्यक्षो एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान प्री वेडिंग शूट एवं समाज की अनेक ज्वलंत समस्याओं को नाटक के रूप में पिरोया माहेश्वरी महिला मंडल मकराना ने एवं कठपुतली नृत्य से रिझाया माहेश्वरी महिला मंडल कुचामन ने सभी अतिथियों काआभार व्यक्त किया नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव मनीषा बागला ने और प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया.
माहेश्वरी महिला मंडल परबतसर की बहनों नेराष्ट्रीय गीत द्वारा हुआ सभा का समापन.
परमादरणीय पदाधिकारियो का वरद हस्त ,हमारे सम्मानीय अतिथियो का सहयोग,कदम से कदम साथ चलने वाली प्रादेशिक बहनों का उत्साह, जिला सदस्य बहनो की उपस्थिति, और आयोजन को सफल बनाने में हमारे स्थानीय संगठन की बहनों की खुशी, जोश उमंग ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया.