जयपुर: वार्ड नंबर 57 के चित्रकूट स्टेडियम में कृषि एवं पशुपालन मंत्री, झोटवाड़ा विधायक लालचंद कटारिया की अनुशंसा पर जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 3.25 करोड रुपए की लागत से स्टेडियम का सौंदर्य करण और टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ रामगोपाल कटारिया एवं जितेंद्र कायथवाल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, वैशाली नगर ने किया.
जितेंद्र कायथवाल ने बताया कि झोटवाड़ा विधानसभा के विधायक एवं मंत्री लालचंद कटारिया ने विकास कार्य को तीव्र गति से शुरू करवाया है इसी क्रम में चित्रकूट स्टेडियम में सौंदर्य करण और इंटरलॉक टाइल्स का कार्य भी आज प्रारंभ कर दिया गया इससे चित्रकूट स्टेडियम में खेलने आने वाले खिलाड़ियों को सुविधाएं मिलेगी स्टेडियम में विकास कार्य शुरू होते ही यहां आने वाले खिलाड़ियों में खुशी की लहर जाग उठी उन्होंने कटारिया जी का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर मदनलाल शर्मा, कृष्ण यादव, रंजीत सोनी, खेमचंद मुंडोतिया मंडल अध्यक्ष, चिरंजी लाल गुप्ता, मुकेश गुर्जर, जगदीश सामोता, सिराज अहमद खान, पूजा शर्मा, उमराव यादव, रामनिवास शर्मा, मनोज सिंह चौहान, कविंद्र शर्मा, सरवन चौधरी, भरत लखीवाल, सुशील शर्मा, हरिकिशन तिवारी, बाबू चौपड़ा सहित समस्त कार्यकर्ता स्थानीय लोग एवं जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे.