November 24, 2024
IMG-20230416-WA0025

लैब टेक्नीशियन पैरामेडिकल कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए विश्व लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया गया
मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों द्वारा आज तक प्रदेश की 22 करोड़ से अधिक जनता की 55 करोड़ से अधिक जांच निशुल्क की जा चुकी हैं

संगठन प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुये स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को मिलने वाले लाभ पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने बताया कि एक वक्त वो भी था जब गरीब को अपने इलाज के लिये अपने जेवर अपनी जमीन को बेचना या गिरवी रखना पडता था लेकिन आज मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता ने उसे इस चिंता से पूरी तरह मुक्त कर इलाज पूरी तरह निशुल्क कर दिया है, ये योजनाएं विकसित देशों के नागरिकों को मिलने वाली सुविधा की भांति हैं आज गरीब किसान मध्यम की जमीन और जेबर भी सुरक्षित हैं और स्वास्थ्य की भी चिंता भी नही.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना आरजीयूएचएस चिरंजीवी योजना राइट टू हेल्थ योजना किसी वरदान से कम नहीं, प्रदेश की जनता उन्हें इस उदारता के लिये हमेशा याद रखेगी, मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रदेश के समस्त लैब टेक्नीशियन को लैब टेक्नीशियन दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही कोरोनाकाल में लैब टेक्नीशियन द्वारा जनहित में किये गये जोखिम भरे कार्य की प्रशंसा की ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पोस्ट कोविड रिसर्च के लिए संस्थान की स्थापना की जा रही है
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने लैब टेक्नीशियन के साथ पैरामेडिकल कर्मचारियों संवर्ग की बहुप्रतिक्षित माँग ग्रेड पे 4200 की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि आज पड़ोसी राज्यों की मरीज राजस्थान की ऐसी योजनाओं के चलते इलाज के लिए यहां आते हैं जिनकी जांच कार्य का दबाब प्रदेश के लैब टेक्नीशियन पर रहता है लेकिन पड़ोसी राज्यों जैसे हरियाणा मैं दसवीं पास 9 माह के , प्रशिक्षण बाले लैब टेक्नीशियन पैरामेडिकल कर्मचारियों को ग्रेड पे 4200 मिलती है लेकिन राजस्थान में यह मात्र 2800 है , जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा वित्त विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या का ठोस समाधान निकालने का आश्वासन दिया ।।

इस अवसर पर RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला वहीं, वही वित्त एवं ओबीसी आयोग अध्यक्ष पवन गोदारा ने कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की
कार्यक्रम का संचालन करते हुये मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि लैब टेक्नीशियन संवर्ग हमेशा, मरीज हित मे गाँधीवादी आंदोलन पर ही विश्वास करता आया है ।

कार्यक्रम के अंत में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता द्वारा सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को लेकर लिखी हुई कविता का चित्र महामंत्री तरूण सैनी, मोहन सिंह राजावत द्वारा मुख्यमंत्री को भेंट किया गया ।।