विराटनगर मेड़ कुंडला क्षेत्र को जयपुर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर उपखंड मुख्यालय पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के चौथे दिन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने 51 हनुमान चालीसा पाठ किए और रामधुनी का भी आयोजन हुआ ।
धरने के चौथे दिन मेड़,पुरावाला और तालवा गांव से भारी संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर पूर्व सरपंच संतोष मोदी, गिरिराज शर्मा,शिवदान फागणा, संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य जगदीश यादव, पवन शर्मा जवानपुरा, सत्यनारायण सैनी, महेश हलसर, सेवानिवृत्त अधिकारी बाबूलाल रुडंला, भोमराज चेची, सुभाष शर्मा, संतोष शर्मा, बाबूलाल मीणा, हरि बल्लिवाल, राजेश यादव, जयराम पलसानिया, फूलचंद बड़बड़वाल,जगन चौधरी, कैलाश ताखर, किशन लाल यादव, लोकेश शर्मा,शशि प्रकाश धानका, रवि धानका, विकास शर्मा, दीपेश चौबे, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा राजस्थान सरकार को क्षेत्र की जन भावनाओं का आदर करना चाहिए संपूर्ण विराटनगर मेड़ कुंडला क्षेत्र एकजुट होकर जयपुर जिले में यथावत रहने की मांग कर रहा है ।
क्षेत्र के सभी सरपंचों एवं पंचायत समिति सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखित पत्र भेजकर जयपुर जिले में ही यथावत रहने की मांग की है।