विराटनगर मेड़ कुंडला क्षेत्र को जयपुर जिले में यथावत रखने के लिए संघर्ष समिति के तत्वाधान में तीसरे दिन भी क्षेत्र के लोगों ने उपखंड मुख्यालय के सामने धरना दिया इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं रामधुनी की संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य जगदीश यादव, पवन शर्मा जवानपुरा, पूर्व सरपंच राजेश यादव, सेवानिवृत्त अधिकारी बाबूलाल रुडंला, जयराम पलसानिया, भोमराज चेची, संतोष मोदी,शिवदान फागणा, सीताराम सैनी, बाबूलाल शर्मा, महेश कुमार सोनी, रमेश शर्मा, अशोक यादव, बलवीर यादव, लीलाराम सैनी, अजय कुमार जैन, सुभाष सैनी, पूरणमल शर्मा, कपिल शर्मा, बोदी लाल प्रजापत, लोकेश शर्मा, नमन शर्मा, विकास शर्मा, किशन सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
पवन शर्मा ने कहा सरकार विराटनगर क्षेत्र के धैर्य की परीक्षा ना ले सम्पूर्ण क्षेत्र एकजुट है और यह एक लाख तीस हजार मतदाताओं के भविष्य का फैसला है सरकार को विराटनगर क्षेत्र की जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए।