- मंगलवार 4 अप्रेल से मिलेगा रेल यात्रियों को लाभ – कर्नल राज्यवर्धन
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री का आभार – कर्नल राज्यवर्धन
- मोदी सरकार में आमजन को मिल रहा है रेल सुविधाओं का भरपूर लाभ – कर्नल राज्यवर्धन
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड के प्रयासों से जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22977/78 का कनकपुरा और जयपुर मारवाड एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19735/36 का हिरनोदा स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित हुआ है। रेल यात्रियों को इसका लाभ मंगलवार 4 अप्रेल से मिलेगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कनकपुरा और हिरनोदा स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव होने से जयपुर ग्रामीण के आमजन, विद्यार्थी वर्ग, नौकरीपेशा, और व्यवसायियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
गौरतलब है कि कर्नल राज्यवर्धन के प्रयासों से हाल ही में आसलपुर जोबनेर रेलवे स्टेशन पर उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, जैसलमेर-जम्मू तवी शालीमार एक्सप्रेस, कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस, फुलेरा स्टेशन पर चेतक एक्सप्रेस का वाणिज्यिक ठहराव, नरेना स्टेशन पर अजमेर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस और रेनवाल स्टेशन पर ब्रांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित हुआ है।
कनकपुरा और हिरनोदा स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। क्षेत्रिय जनता, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद का आभार व्यक्त किया है।