बिजयनगर(अनिल सेन), राजस्थान विधानसभा में 19 जिले बनाने की घोषणा के बाद क्षेत्रवासी बिजयनगर तहसील को अजमेर जिले में रखने की जन-भावना को लेकर नगर विकास समिति की अगुवाई में बिजयनगर तहसीलदार सुभाषचंद स्वामी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
लिखित ज्ञापन में बताया कि केकड़ी, ब्यावर ,शाहपुरा जिला बनने की घोषणा की बिजयनगर क्षेत्रवासी सकते में हैं।
बिजयनगर वर्तमान में अजमेर जिले का हिस्सा है बिजयनगर से अजमेर जिला मुख्यालय जाने हेतु सिक्स लाइन नेशनल हाईवे तथा रेल मार्ग संचालित है साथ ही औद्योगिक क्षेत्र एवं व्यवसायिक एवं प्रशासनिक दृष्टि से आना-जाना अजमेर क्षेत्रवासियों का ज्यादा रहता है इसलिए अजमेर जिले में ही बिजयनगर तहसील को रखा जाना न्यायोचित होगा।
बिजयनगर क्षेत्रवासियों की भावना का ध्यान नहीं रखा गया तो क्षेत्रवासी आंदोलनात्मक कार्रवाई पर मजबूर होगा।
ज्ञापन के दौरान नगर विकास समिति अध्यक्ष श्याम नागोरी, महामंत्री चतरसिंह पीपाड़ा ,मसूदा पूर्व प्रधान प्रहलाद शर्मा ,कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाड़ा ,कांग्रेस सेवादल जिला प्रशिक्षक ज्ञानचंद गोखरू ,जैन समाज के पूर्व महामंत्री ज्ञान सिंह सांखला ,भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ व महावीर नाबेडा, अंकित तातेड, जगदीश शर्मा ,राजेंद्र पामेचा ,अभय सांखला सहित उपस्थित थे।