November 24, 2024
IMG-20230322-WA0004

जयपुर– श्री दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में नव दिवसीय चैत्र नवरात्रि घटस्थापना स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज के सानिध्य में वैदिक विद्वानों द्वारा प्रातः 7:15 बजे की गई।

स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज ने बताया कि प्रातः घटस्थापना पश्चात महाआरती का आयोजन कर मंदिर के शिखर पर ध्वज धारण कराया गया।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तशती एवं वाल्मीकि सुंदरकांड के पाठ पंडित गोविंद नारायण भातरा के सानिध्य में 5 वैदिक विद्वानों के द्वारा किए जाएंगे यह नव दिवसीय कार्यक्रम नवमी तिथि तक लगातार जारी रहेगा।

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष संवत 2080 के पावन पर्व पर सुबह से ही भारी संख्या में दर्शनार्थियों का आगमन होता रहा भक्तों ने बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।