November 24, 2024
IMG-20230318-WA0010

विकास मे पिछड़ा रहने का दंश झेलेगी स्थानीय जनता – खंगारोत

जयपुर– 18 मार्च राज्य मे 19 नये जिलो के बनाने की घोषणा कर अशोक गहलोत ने सबको चौंकाया है किन्तु मालपुरा इस सूची से बाहर रहा ओर दोनो पड़ोसी केकड़ी व दूदू जैसे कस्बे जिला बनाने मे शामिल होकर राजनीतिक वर्चस्व से विकास मे हमसे आगे निकल गए.

आप व किसान नेता गिरिराज सिंह खंगारोत ने बयान जारी कर कहा कि इससे स्थानीय लोगो विकास मे पिछड़ा रहने का हमेशा दंश झेलना पडेगा.

राजनीतिक अदूरदर्शी होना इसका प्रमुख कारण रहा
हो हल्ला करना गाहे बगाहे अपने आप के नारे लगवाना भीड जमावड़ा लगा कर मलयुध सा दिखावा करना प्रशासन मे सामंजस्य स्थापित नही करना यहा के विधायक सांसद की कार्यशैली रही है जनता के बीच पनप रहे माफिया राज राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कर अचूक धन संपत्ति बनाना लक्ष्य रखा है तो कभी विधानसभा संसद के पटल पर स्थानीय जिला बनाने सहित अन्य मुद्दा उठाया जाता तो लोगो को क्षेत्र के विकास के लिए तरसना नही पडता.

जनता को ईमानदार, शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली, भ्रष्टाचार, भेदभाव, भय मुक्त विकासशील नेतृत्व के लिए आवाज बुलंद करने की परिपाटी बनानी होगी ओर माफिया राज को उखाड़कर फैकना होगा तभी हम विकास के पथ पर हम आगे बढ़ेंगे.