May 6, 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy-2023) का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में आज यानी 9 मार्च को खेला जाएगा. चार टेस्ट मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. यह बहुत खास होने वाला है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस मैच को देखने के लिए खुद अहमदाबाद जाएंगे. इस दौरान उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. दोनों दिग्गज नेताओं को लेकर मैच स्टेडियम में काफी सख्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. स्टेडियम के बाहर भी सिक्योरिटी को टाइट किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, मैच शुरू के दौरान पीएम मोदी और ऑस्ट्रियाई प्रधानमंत्री के साथ मैदान में मौजूद रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी टॉस भी उछाल सकते हैं. इसके बाद कुछ देर के लिए कमेंट्री बॉक्स में भी नजर आएंगे. दोनों देशों के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अहमदाबाद में तैयारियां जोरों पर हैं. स्टेडियम परिसर में विशाल होर्डिंग्स नजर आ रहे हैं. होर्डिंग्स पर ’75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट’ लिखा है. होर्डिंग्स पर दोनों के देशों के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स की तस्वीर भी लगाई गई है.