जयपुर-राजधानी में लूट एवं हत्या का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा आज सुबह डीसीएम चौराहे स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में बैंक खुलने के साथ ही दो बदमाश पिस्टल की नोक पर 10 लाख रुपए लूटकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि आज सुबह 9:45 पर दो बदमाश चेहरे पर नकाब बांधकर श्याम नगर थाना इलाके में डीसीएम स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में घुस गए वहां पर मौजूद तीन कर्मचारियों को पिस्टल की नोक पर डरा कर तिजोरी में रखें 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
घटना के वक्त बैंक में 50 लाख रुपए नगद रखे हुए थे पर बदमाश इतनी जल्दी में थे वह 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
वारदात के वक्त बैंक के केसियर एक स्वीपर एवं एक ग्राहक मौजूद था स्वीपर ने बताया कि अचानक बदमाश बैंक में घुसे हथियार दिखाने लगे जिससे वह डर गए बदमाशों ने कहा कि सहयोग नहीं करोगे तो तुम्हें मारकर बैंक लूट ले जाएंगे इसके बाद बदमाश कैसियर के पास चले गए और उसे धमकाते हुए लॉकर की चाबी मांगी और बैंक से रुपए निकालकर फरार हो गए।
पुलिस ने सूचना मिलने पर शहर के चारों तरफ नाकेबंदी करवा कर बैंक लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है बैंक लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।