अजीतगढ़ (ज्ञान चन्द) गीतांजलि हॉस्पिटल अजीतगढ़ की निदेशक मंगल यादव ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि श्रीमाधोपुर क्षेत्र के सभी गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा यह आयोजन 28 फरवरी से शुरू होगा जो शाम 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा इस रात्रि चौपाल में विशेष रुप से बालिका शिक्षा व उनके सर्वांगीण विकास के साथ-साथ खेल के प्रति बालिकाओं में जागृति लाना हमारा प्रमुख उद्देश्य रहेगा।
इस रात्रि कालीन चौपाल में फ्री मेडिकल कैम्प,फ्री दवा,शहीद वीरांगनाओं का सम्मान, आम जनता में जागरूकता कार्यक्रम,स्थानीय पेयजल समस्याओं, समाज के युवा पीढ़ी में बढ़ती नशाखोरी के प्रति जागरूकता के साथ-साथ अनेक सामाजिक स्तर की समस्याओं व उनके निवारण हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
डॉ यादव ने बताया कि श्रीमाधोपुर युवा ग्रामीण लीग 12 जनवरी 2023 के कार्यक्रम में टी-शर्ट से वंचित रहे युवाओं को टीशर्ट दी जाएगी। चौपाल का आयोजन 28 फरवरी से शादी के बाद से शुरू होकर 17 अप्रैल 2023 को अजीतगढ़ नगरपालिका की मुख्य चौपड़ पर इसका भव्यता के साथ समापन किया जाएगा।