November 24, 2024
IMG-20230217-WA0020

जयपुर-राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय महापुरा में आज वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरसहाय यादव प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ कांग्रेस एवं बाबूलाल खरेटिया कांग्रेस नेता बगरू विधान सभा रहे।मुख्य अतिथि बाबूलाल खरेटिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्राचीनतम भाषा संस्कृत मैं भारत का सर्वस्य समाहित है देश के गौरवमय अतीत को हम संस्कृत के द्वारा ही जान सकते हैं संस्कृत भाषा का शब्द भंडार विपुल है यह भारत की नहीं अपितु विश्व की समृद्ध एवं संपन्न भाषा है भारत का समूचा इतिहास संस्कृत वाङ्मय से भरा पड़ा है

आज प्रत्येक भारतवासी के लिए विशेषकर भावी पीढ़ी के लिए संस्कृत का ज्ञान बहुत ही आवश्यक है।संस्था के द्वारा अतिथियों का साफा, माला पहनाकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि बाबूलाल खरेटिया एवं हरसहाय यादव ने प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हनुमान फगोडिया, हनुमान सहाय खरबास, जितेंद्र लेखरा, सुवालाल चौधरी, रामकुमार चौधरी, पवन चौधरी, अरुण जैन, इमरान बागवान जयपुर शहर सचिव ओबीसी प्रकोष्ठ, गजानंद चौधरी, कैलाश चौधरी, रामस्वरूप चौधरी इकाई अध्यक्ष महापुरा, बाबूलाल निठारवाल, रामकुमार निठारवाल, सूजाराम खरबास सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।सभी अतिथियों द्वारा नवनिर्मित शूटिंग रेंज का अवलोकन किया एवं विद्यालय परिवार को भरोसा दिलाया कि शूटिंग रेंज में अगर कोई कमी आएगी तो उसके लिए हम सभी तन मन धन से सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया विद्यालय प्राचार्य डॉ. अनुपमा राजोरिया एवं कोमल सोनवाल छात्रसंघ अध्यक्ष राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय महापुरा, कुलदीप गुर्जर महासचिव, मोहन कुम्हार उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत सचिव ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

तहलका डॉट न्यूज