November 24, 2024
IMG-20230211-WA0001

जयपुर- शुक्रवार 10 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अशोक गहलोत ने अपने इस कार्यकाल के आखिरी बजट पेश किया। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए विराटनगर जनसेवक वह भाजपा कार्यकर्ता महेंद्र कसाणा गुर्जर पुरा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पेश बजट केवल झूठ का पुलिंदा मात्र है उन्होंने कहा इस बजट में केवल लुभावने वादों और घोषणाओं के अलावा कुछ भी नहीं है जनता अब इस सरकार को हर पैतृक को समझ गई है जो 4 साल तक केवल अपनों से लड़ती रही है। सत्ता बचाने के लिए संघर्ष कर रही हो उस सरकार को जनता के बारे में सोचने का हक ही कहां था झूठे वादों और घोषणाओं में मुख्यमंत्री स्वयं इस कदर उलझ गए कि उन्हें लगभग 6 मिनट तक खुद को ही पता नहीं चला की पुराना बजट पढ़ रहे हैं। पिछले 4 बजट में हुई घोषणाएं तो पूरी हुई ही नहीं और माननीय मुख्यमंत्री जी नए वादों का पिटारा खोल दिया युवाओं के रोजगार को लेकर कोई नई भर्ती की घोषणा की और पुरानी रद्द भर्तियों के बारे में कुछ बोला मैं पेपर लीक के बारे में सिर्फ एक कमेटी गठित कर युवाओं को भ्रमित किया है। मुख्यमंत्री जी ने केवल लच्छेदार बातों में सबको भूल जाने का प्रयास किया और कुछ नहीं कसाना ने कहा कि मुख्यमंत्री जी पहले बड़ी बड़ी घोषणा करते हैं फिर उन्हें पूरा नहीं कर पाने का दौष केंद्र सरकार पर मंड देते हैं। यह बजट जादूगर की बाजीगरी के अलावा और कुछ नहीं जिसमें होता कुछ नहीं बस भ्रम हो जाता है पिछले बजट में महिलाओं को फ्री मोबाइल देने की घोषणा की थी उसको भी बंद कर दी गई इस प्रकार इस बजट में भी ऐसा ही होगा