नगरीय विकास के लिए ऐतिहासिक बजट दिया मुख्यमंत्री गहलोत ने
नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी ने दी राज्य बजट पर प्रतिक्रिया
कोटपूतली:(मनोज पंडित)
नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी ने शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में आम आदमी के कल्याण के लिए अनेकों योजनायें दी है। यह बजट महिला, युवा, बेरोजगार समेत प्रत्येक वर्ग को बढ़ती हुई महंगाई से राहत देने वाला एवं नगरीय विकास के लिए ऐतिहासिक बजट है।
76 लाख परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलेन्डर, 100 यूनिट तक मुफ्त घरेलू बिजली, किसानों को 2 हजार यूनिट तक मुफ्त बिजली, एनएफएसए परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट के साथ-साथ महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छुट, चिरंजीवी बीमा योजना की राशि बढ़ाकर 25 लाख, दुर्घटना बीमा की राशि बढ़ाकर 10 लाख व समाज कल्याण पेंशन के लिए कानून बनाया जाना बेहद सराहनीय है।
सैनी ने नगरीय विकास के लिए प्रत्येक नगर परिषद में 35 किमी सडक़ स्वीकृत करने, 30 हजार सफाई कर्मचारियों की अतिरिक्त भर्ती व इन्दिरा गाँधी रसोई योजना का दायरा बढ़ाये जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट राजस्थान के आम आदमी के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा।