श्याम नगरी खाटू में 85 दिन बाद फिर से बाबा के जयकारे गूजेंगे। मंदिर विस्तार की वजह से बंद मंदिर के कपाट सोमवार से खुलेंगे। रविवार शाम जिला कलक्टर अमित यादव ने मंदिर कमेटी को कपाट खुलने की स्वीकृति दी। इस पर मंदिर कमेटी ने सोमवार दोपहर बद मंदिर के कपाट खोलने की घोषणा की है। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालूसिंह चौहान ने बताया कि सोमवार शाम सवा चार बजे से आमजन दर्शन कर सकेंगे।
85 दिन बाद बाबा श्याम के पट खुलने की वजह पहले दिन सोमवार को भक्तों का रैला रहेगा। इसी महीने 22 फरवरी से बाबा श्याम का मेला भरना होगा। जिला प्रशासन व मंदिर कमेटी के अनुमान के हिसाब से मेले में 30 लाख से अधिक भक्तों के आने की संभावना है।
नए बदलावों के साथ होगा दीदार
पिछले मेले में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर मंदिर कमेटी ने व्यवस्थाओं में बदलाव किया है। इस वजह से मंदिर 85 दिनों से बंद था। भीड़ के प्रेशर को कम करने के लिए लाइनों की संख्या बढ़ाई गई है। वहीं मंदिर की तरफ जाने वाले पांच से अधिक मार्गो से अतिक्रमण हटाकर चौड़ाई बढ़ाई गई है।
मेले की तैयारी लगभग पूरी कर ली है।
सोमवार आज से श्याम मंदिर में भक्त दर्शन कर सकेंगे। मंदिर विस्तार का काम भी लगभग पूरा हो गया है।
अमित यादव, जिला कलक्टर, सीकर
नए बदलाव के साथ होगा बाबा श्याम का दीदार
मंदिर विस्तार व कस्बे में चल रहे विकास कार्यों के चलते 85 दिनों के लंबे इंतजार के बाद 6 फरवरी सोमवार को शाम 4.15 बजे लखदातार का दरबार नई दर्शन व्यवस्था के साथ खुलेगा।
जिला कलक्टर डॉ.अमित यादव की हरी झंडी मिलने के बाद श्री श्याम मंदिर कमेटी ने रविवार शाम को पत्र जारी कर सार्वजनिक सूचना दी। मंदिर कमेटी द्वारा बड़े बदलाव के साथ जिसमें सीधी और ज्यादा संख्या में बनाई गई कतारों और दरबार के आगे एक शीशा लगाया गया है, जिसमें से भक्त अपने खाटू नरेश के दर्शन कर पाएंगे। इस दर्शन व्यवस्था के चलते एक घंटे में 50 से 60 हजार श्रद्धालु बाबा श्याम का दर्शन कर सकेंगे।
तहलका डॉट न्यूज