September 25, 2024

42 भूखण्डों का होना था आंवटन, 327 आवेदकों ने करवाये आवेदन जमा

कोटपूतली:(मनोज पंडित)

कस्बे के बानसूर रोड़ स्थित फल-सब्जी मंडी में द्वितीय चरण के भूखंड आवंटन हेतु गुरूवार को मंडी कार्यालय में लॉटरी निकाली गई। जिसमें कृषक महिला विभिन्न वर्गों के लिए 8 भूखंड, पैक हाउस, ग्रामीण गोदाम व वन उपज के 1-1 भूखंड के लिए लॉटरी निकाली गई। उल्लेखनीय है कि फल-सब्जी मंडी मेें 42 भूखंडो का आवंटन विभिन्न श्रेणियों के लिए किया जाना था। जिसके लिए निर्धारित समय तक 327 आवेदकों ने अपने आवेदन जमा कराए थे।

मंडी सचिव प्रीति शर्मा ने बताया कि सामान्य महिला वर्ग के लिए खुलने वाली लॉटरियों में चांवली देवी, मनोहरी देवी, मिश्रो देवी, कलावती देवी, भौती देवी व भंवरी देवी शामिल हैं।

अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग में मीना देवी, अनुसूचित जाति महिला वर्ग में सुमन देवी, पैक हाउस वर्ग में मूलचंद सैनी, ग्रामीण गोदाम में पूरणमल सैनी व वन उपज वर्ग में कैलाश चंद जाट शामिल हैं।

मंडी सचिव शर्मा ने बताया कि शेष रहे भूखंडो का आवंटन आगामी बैठक में किया जाएगा।

इस मौके पर एडीएम रविन्द्र शर्मा, मण्डी व्यापार संघ अध्यक्ष रमेश चंद सैनी समेत अन्य मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज