कोटपूतली:(मनोज पंडित)
स्थानीय नगर परिषद के सभागार में सभापति पुष्पा सैनी की अध्यक्षता में आगामी 11 फरवरी शनिवार को प्रात: 11.15 नगर परिषद की साधारण सभा/बजट बैठक का आयोजन किया जायेगा।
आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के सम्भावित आय-व्यय अनुमान पर विचार-विमर्श, वित्तीय वर्ष 2022-23 के संशोधित आय-व्यय अनुमान का अनुमोदन, नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक दिनांक 22.04.2022 के बैठक कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, नगर परिषद में शामिल 15 ग्राम पंचायतों में आधारभूत सुविधाओं (सडक़ें, नालियां, रोड़ लाईट, पेयजल, साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, अग्निशमन आदि) के विकास से सम्बंधित विभिन्न कार्यो पर विचार-विमर्श, नगर परिषद हेतु नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति पर चर्चा, वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु आवश्यक वार्षिक ठेकों के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पर चर्चा, नगर परिषद क्षेत्र में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पर चर्चा, सफाई कार्य हेतु नवीन टेंडर की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पर चर्चा, नगर परिषद के विभिन्न मुख्य मार्गो पर सौन्दर्यीकरण के उद्धेश्य से सुसज्जित स्वागत द्वार लगाने हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पर चर्चा, निकाय स्तरीय एम्पावर्ड कमेटी द्वारा लिये गये विभिन्न निर्णयों के अनुमोदन पर चर्चा समेत अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा।