September 25, 2024

जयपुर– महर्षि नवल साहब का 240 वाऺ प्राकट्य उत्सव वाल्मीकि बस्ती, बाजोरिया स्कूल के सामने शास्त्री नगर जयपुर में मनाया गया। स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने नवल साहेब की आरती अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने इस अवसर पर अपने प्रवचन में समरसता का संदेश देते हुए कहा कि हम सब सनातनी हिंदू धर्म के ध्वजा वाहक है सबको मिलकर सनातन धर्म को बचाने का कार्य करना चाहिए।

कार्यक्रम में राजस्थान के संत महंत गण जयपुर शहर वाल्मीकि पंच कमेटी अध्यक्ष मनोज चावरिया कोर कमेटी टीम द्वारा कलश यात्रा व श्री नवल धर्म संस्था के समस्त शास्त्री नगर के भक्तो के सहयोग से महाशोभा यात्रा, भव्य सत्संग,भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। एवं आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया।

आचार्य गलता पीठ के अवधेशाचार्य जी महाराज एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने महिलाओं को कलश देकर वाल्मीकि समाज की रैली में पैदल चल कर समाज को एक जुट देखकर वाल्मीकि समाज की प्रशंसा की।

जयपुर शहर वाल्मीकि समाज अध्यक्ष मनोज चावरिया नवल धर्म संस्था के अध्यक्ष आचार्य श्री मुनादास खोड़ा व शास्त्री नगर के समस्त प्रमुख रामस्वरूप तेजी नाथूलाल डंगोरिया,राधेश्याम गोडीवाल,ओमप्रकाश तिमोली, मांगीलाल चावरिया,गोपाल क्लोसिया ओम प्रकाश बरबुटिया, चरण दास डंगोरिया महेंद्र सियोत्रा सुरेश बिवाल त्रिवेणी धाम अध्यक्ष, पप्पू उम्रवाल,मुकेश गोयर,मनोज संगत, योगेन्द्र जाजोटर,श्रवण सियोत्रा मुकेश चावरिया सी एम सोनू चांगरा,अविनाश पिवाल, मनीष जाजोटर ,शुभम तिमोली अनिल पीवाल समस्त शास्त्री नगर के रेली को हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया गया भव्य सत्संग की अध्यक्षता आचार्य श्री पारस नाथ लंकापुरी जी के सानिध्य में हुई पांच भजन नवल साहेब के शुभारंभ अचरोल से आचार्य श्री छीतर दास महाराज के श्री मुख से हुई सभी व्यापार मंडलों ने शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत सत्कार कर पुष्प वर्षा की।

जयपुर शहर वाल्मीकि पंच कमेटी के तत्वाधान में अगले वर्ष पूरे जयपुर शहर में वाल्मीकी समाज का एक लाख लोगो को इकट्ठा कर कर भव्य आयोजन किया जाएगा सम्पूर्ण वाल्मीकि समाज और शास्त्री नगर जयपुर के सहयोग से प्रोग्राम सफल रहा।