September 22, 2024

कोटपूतली:(मनोज पंडित)

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सैशन न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसको लेकर एडीजे प्रथम भारत भूषण शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक में न्यायालयों में लम्बित राजीनामा योग्य मोटर वाहन अधिकरण एमएसीटी के प्रकरणों में सुलह वार्ता के माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण बाबत चर्चा की गई।

इस दौरान बीमा कम्पनी अधिवक्ता जयसिंह शेखावत, विमल गोयल, ज्ञानवलक्य शर्मा, अशोक कुमार, चेतन्य मीणा, जितेन्द्र रावत, गोपाल गुप्ता, सौरभ कुबा, विकास यादव, हजारी लाल गुर्जर, उदयसिंह तंवर, पीके जोशी, मुकेश चनेजा समेत एसबीआई बैंक से जीपी मीणा, बैंक ऑफ बड़ौदा से अमीचन्द शेरसिया, कैनरा बैंक से विकाश शर्मा, यूको बैंक से कृष्णकुमार शर्मा, आईसीआईसीआई बैंक से चन्द्रकान्त सिंगल, आईडीबीआई बैंक से कमलेश यादव, सैन्ट्रल बैंक से दिनेश कुमार, युनियन बैंक से महेन्द्र गुप्ता, युनियन बैंक पावटा से रामकरण मीणा आदि मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज़