November 24, 2024
IMG-20230114-WA0131

बिजयनगर:(अनिल सैन)
लायंस क्लब बिजयनगर द्वारा लायनवाद के जनक लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक सर मेल्विन जोंस की जन्म जयंती के अवसर पर विभिन्न सेवा कार्य कर उन्हें याद किया गया।

इस अवसर पर लायंस क्लब बिजयनगर के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा सरसों के खेत में सर मेल्विन जोंस की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई ।वह विभिन्न गांवों में सेवा कार्य किए गए इन सेवा कार्यों के तहत लायंस क्लब बिजयनगर के सदस्यों ने राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय लक्ष्मीपुरा में जा कर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयनित कक्षा 5 से 8 की छात्राओं को 11 ट्रैकसूट व विजेताओं को स्मृति चिन्ह वह मोमेंटो ट्रॉफी देकर व इसी विद्यालय के बच्चों को 30 स्वेटर वितरण किए गए।

इसी के साथ ही विभिन्न गांव केसरपुरा बहादुरपुरा लोरडी लोडियान सहित विभिन्न गाँव मे अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग व्यक्तियों व बच्चों को लगभग 60 स्वेटर वितरण किए गए।

इस अवसर पर लक्ष्मीपुरा विद्यालय में बच्चों के ट्रैक सूट मोमेंटो स्मृति चिन्ह व स्वेटर पाकर चेहरे खुशी से खिल उठे वह बच्चों व ग्रामीणों को क्लब अध्यक्ष एडवोकेट लायन नवीन कुमार सोनी ने तंबाकू उत्पाद के दुष्प्रभाव को बताते हुए इसके उपयोग नहीं करने की प्रतिज्ञा दिलाई वह अन्य व्यक्तियों को भी उसका उपयोग नहीं करने हेतु जागरूक किया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एडवोकेट लाइन नवीन कुमार सोनी सचिव विमल चंद कोठारी कोषाध्यक्ष विजय छिपा महावीर शास्त्री इंदर साधनानी, सहित क्लब के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।