बिजयनगर- (अनिल सेन)लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक द्वारा आयोजित क्लासिक चैम्पियन क्रिकेट ट्राफी के आज चौथे दिन 8 मैच खेले गये! आज क्लब द्वारा सभी मैचो मे मैन ऑफ दा मैच गजराज रायका , गणेश प्रजापत , लोकेश वैष्णव , मनोज जाट, अजय, सुजित कुमार, गजराज रायका, लोकेश वैष्णव, अजय आदि को अवार्ड दिया गया! आज इस मौके भीलवाड़ा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र तेजमल गुर्जरु द्वारा बिजयनगर इन्द्रा मंच पहुच कर युवा साथियो का उत्साहवर्धन किया गया !
इस मौके पर लॉयन्स क्लब क्लासिक के अध्यक्ष आशीष सांड ने बताया कि खेल कभी भी किसी का इन्तजार नही करता और खेल सदैव खेल की भावना से खेलना चाहिए! बच्चों के विकास में खेल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में खेल काफी सहायता करते हैं।
खेल विचारों की नकारात्मकता को दूर करता है, जीवन में उत्साह और उमंग भरता है. बीमारियाँ कोसो दूर रहती है. इसलिए खेल को अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनाये।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष आशीष सांड क्लब सचीव ज्ञानचन्द प्रजापत लॉयन अभिषेक रांका लॉयन प्रदीप जैन , क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित लोढ़ा, लॉयन लोकेश पीपाडा ,नगर पालिका पार्षद मनीष वैष्णव विक्रम सिह, पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सतीक्ष ओझा छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप जाट, प्रेमराज गर्ग एडवोकेट दिनेश रांका क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन अमित लोढा,अमित बडोला,जॉर्ज,गणेश गुजर,पवन जांगिड़ के और गणमान्य नागरिक मौजूद थे सभी मैच समाप्त होने पर चारो गुपो मे विजय टीम को क्वार्टर फाईनल खुलवाने के लिए लकी ड्रॉ निकाला गया! क्वार्टर फाईनल के लिए सभी टीमा का रास्ता साफ हो चुका है।
इस अवसर पर लायंस क्लब ला क्लासिक के अध्यक्ष लॉयन आशीष सांड द्वारा काईट फेस्टिवल के लिए विजयनगर वासियों और आस पास के नागरीको से निवेदन किया गया कि आप 15 तारीख दोपहर 2:00 से 4:00 बजे पधार कर काईट फेस्टिवल का आनंद लें और कुछ समय अपने जीवन के बचपन के बीते लम्हो को यादगार बना ले,इस आयोजन में पोशबाड़ा का भी आयोजन किया जाएगा।,सभी को पतंग व मांजा भी फ्री दिया जाएगा तथा 18 बच्चे,महिला,पुरुष को अवार्ड दिया जाएगा।