November 24, 2024
IMG-20230112-WA0116

कोटपूतली:(मनोज पंडित)

निकटवर्ती ग्राम जोधपुरा-मोहनपुरा में मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी द्वारा आबादी के निकट अवैध हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में जोधपुरा के ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना गुरूवार को लगातार 36 वें दिन भी बदस्तुर जारी रहा। उल्लेखनीय है कि मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी द्वारा आबादी के निकट अवैध हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें ना तो पुर्नवासित किया जा रहा है। साथ ही आबादी के निकट ब्लास्टिंग व क्रेशर लगा दिये जाने से भय का माहौल है।

कम्पनी प्रबंधन द्वारा ना तो उनका गाँव अधिगृहित किया गया है एवं ना ही उन्हें पुर्नवासित किया जा रहा है। ग्रामीण निरन्तर आबादी के नजदीक ब्लास्टिंग व खनन को बंद किये जाने की मांग कर रहे है।

इस दौरान समिति अध्यक्ष सत्यम सुरेलिया, उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव, पूर्व सरपंच सांवरमल शर्मा, प्रभुदयाल गुरूजी, राकेश योगी, कानाराम यादव, जयसिंह सौरेला, विष्णु सौरला, रामनिवास गुरूजी, जितेन्द्र, उत्तम योगी, पूरण आर्य, रामौतार यादव, सतपाल गुरूजी, प्रमोद भारती, सुरेश शर्मा, मुलायम सिंह यादव, गीता देवी, सुमित्रा देवी, सोनू देवी, मेवा देवी, बनारसी देवी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।