जयपुर-किशनगढ़ रेनवाल रेलवे फाटक पर स्थित गुमटी वाले बालाजी महाराज के पाटोत्सव पर मंदिर पुजारी पंडित रामअवतार भातरा के सानिध्य में 5 वैदिक विद्वानों द्वारा 11 लीटर गाय के दूध से मिश्रित जल से सहस्त्र घटाभिषेक किया गया।
इस अवसर पर भगवान को नूतन पोशाक धारण करवाकर पतंगों की झांकी सजाई गई प्रधान यजमान कौशल किशोर शारदा के द्वारा हनुमत सहस्त्रनामावली विधि से बालाजी महाराज को मोदक अर्पण किए गए।
पंडित गोविंद नारायण भातरा के द्वारा महाआरती उतारकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर रामअवतार शारदा, सत्यनारायण फ्लोर, नेमीचंद कुमावत, कैलाश यादव, रामलाल कुमावत, सायरमल स्वामी, जुगल शारदा, पवन सारडा, पंडित रामबाबू शास्त्री, पंडित धर्मेंद्र शास्त्री सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज