विजयनगर- (अनिल सेन)भंवर सिंह चारण पर्वेक्षक (सेवानिवृत्त I.A.S.) अजमेर संभाग* द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी बजट घोषणा के तहत आमजन की कठिनाइयों एवं समस्याओं के निवारण हेतु *प्रशासन शहरों के संग अभियान का दिनांक 11 जनवरी 2023* को औचक निरीक्षण किया गया। पर्वेक्षक श्री चारण द्वारा अधिशासी अधिकारी श्री विकास कुमावत से वार्डों वार कैम्पों की प्रगति रिपोर्ट ली गई, जिसके अनुसार अब पालिका द्वारा कुल *2519* पट्टे जारी किये जा चुके हैं। जो लक्ष्य का *83.96* प्रतिशत है । श्री चारण द्वारा पट्टो के अतिरिक्त अन्य सभी 28 बिंदुओं की जानकारी लेकर रिपोर्ट पालिका द्वारा तैयार की गई थी।जिस पर पर्यवेक्षक महोदय द्वारा संतुष्टि जाहिर की गई।अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत द्वारा बताया गया कि पट्टे जारी करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।पूर्व में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण लगभग कर लिया गया है। तथा शेष लक्ष्य (3000) को 31 जनवरी 2023 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।पर्यवेक्षक महोदय द्वारा नगरपालिका बिजयनगर के अभियान की प्रगति पर संतुष्टि जाहिर कि गई।
तहलका डॉट न्यूज