कोटपूतली:(मनोज पंडित)
विश्व हिंदू परिषद के युवा आयाम बजरंग दाल द्वारा आयोजित मारुति नंदन कबड्डी प्रतियोगिता का भगवान श्री परशुराम मंदिर में आयोजन निरन्तर जारी है। प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में 8 मुकाबलों में 8 टीमों ने क्वार्टर फाईनल के लिए प्रवेश किया। क्वार्टर फाईनल मुकाबले भी आज ही पूर्ण हुए क्वार्टर फाईनल मुकाबलों में 4 टीमों ने उछपुर बानसूर, पवाना अहीर, बालाजी पुतली व नारहेड़ा ने सेमीफाईनल में एंट्री मारी। सेमीफाईनल मुकाबले भी पूर्ण हुए। पहला सेमीफाईनल पवाना अहीर व उछपुर के बीच खेला गया जिसमें उछपुर ने बाजी मारी।
दूसरा सेमीफाईनल मुकाबला बालाजी पुतली व नारहेड़ा के बीच खेला गया। फाईनल मुकाबला उछपुर बानसूर व बालाजी पुतली के बीच खेला जाएगा। समापन में बजरंग दल प्रांत संयोजक प्रेमसिंह राजावत मुख्य वक्ता रहेंगे।
कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायक कमेटी के अध्यक्ष ख्यालीराम मोलाहेड़ा, रेफरी रामफल रावत मोरदा, लालाराम पहलवान मोलाहेड़ा, राजाराम मोरदा, राजेंद्र राघव जखराना, मोरमुकुट पहलवान गण्डाला द्वारा मैच खिलाये गए।
इस दौरान प्रांत उपाध्यक्ष पूरणमल भरगड़, जिलाध्यक्ष रामविलास सिंघल, जिला सहसंयोजक नेमीचंद, जिला कोषाध्यक्ष रामसिंह सैनी, प्रखंड सहसंयोजक देवेंद्र भरगड़, कृष्ण गोलिया, सचिन, सैमाल नून, जयराम भरगड़, रजत जिंदल, अरुण सैनी, वीरेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।