November 24, 2024
IMG-20221228-WA0229

सर्वे टीम में कम्पनी के अधिकारियों के नहीं पहुँचने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त

कोटपूतली:(मनोज पंडित)

निकटवर्ती ग्राम जोधपुरा-मोहनपुरा में ग्रामीणों द्वारा श्मशान घाट पर दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को लगातार 21 वें दिन भी बदस्तुर जारी रहा। ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा सर्वे करवाये जाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन सर्वे टीम में कम्पनी के अधिकारियों के नहीं पहुँचने पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया।

सर्वे टीम में पीडब्ल्युडी से इंजीनियर, कुजोता, मोहनपुरा व कांसली के पटवारियों समेत कम्पनी के तीन अधिकारी शामिल थे। ग्रामीणों ने अपने मकानों का शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे करवाया। लेकिन कम्पनी के अधिकारियों के नहीं पहुँचने पर सर्वे कार्य पूर्ण नहीं हो पाया। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी द्वारा आबादी के निकट अवैध हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें ना तो पुर्नवासित किया जा रहा है। साथ ही आबादी के निकट ब्लास्टिंग व क्रेशर लगा दिये जाने से भय का माहौल है। कम्पनी प्रबंधन द्वारा ना तो उनका गाँव अधिगृहित किया गया है एवं ना ही उन्हें पुर्नवासित किया जा रहा है। ग्रामीण निरन्तर आबादी के नजदीक ब्लास्टिंग व खनन को बंद किये जाने की मांग कर रहे है।

धरने पर समाजसेवी रामनिवास यादव, जगदीश ओवरसियर, रामकरण खोला, रामजीलाल ग्राम सेवक, महेन्द्र यादव, विजय यादव, रामावतार योगी, गिरधारी यादव, सत्यनारायण सैन, सुभाष घोघड़, रामकिशोर अध्यापक, झाबरमल अध्यापक, सत्यपाल अध्यापक, कैलाश यादव आदि मौजूद रहे।