बिजयनगर-(अनिल सेन) कांग्रेस सेवादल बिजयनगर ने कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस पर झण्डारोहण किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के इतिहास पर विचार गोष्ठी की गई। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज वंदन कर राष्ट्रीय गान गाया।कार्यक्रम में अजमेर देहात सेवादल कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाडा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि 28 दिसंबर 1885 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई। संस्थापक: दिनशा वाचा, ए ओ ह्यूम, दादा भाई नौरोजी ,महात्मा गांधी, मोतीलाल नेहरू, सुभाषचंद बोस, गोपाल कृष्ण गोखले, बालगंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, सुब्रमण्यम भारती, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, सीमांत गांधी, सहित जवाहर लाल नेहरू आजादी के आन्दोलन में शामिल हुए अनगिनत नेताओं ने अपने प्राण न्यौछावर किये और त्याग और बलिदान ने अंग्रेजों से देश को आजाद कराया।कांग्रेस नेता प्रकाश बड़ोला ने बताया कि कांग्रेस की गौरवशाली परम्परा को लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की प्रेरणा के अनुरूप सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने जीवित बनाने की ओर अग्रसर है।इस दौरान अजमेर देहात सेवादल जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाडा,जिला प्रशिक्षक ज्ञानचंद गोखरू,बिजयनगर सेवादल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लादू लाल टेलर, श्याम नागोरी, गोपालसिंह चौहान, दुलीचंद बैरवा, गुरुभेज सिंह टुटेजा , जगजीत सिंह टुटेजा ,अब्बास अली ,भागचंद टेलर, इकबाल हुसैन, ओमप्रकाश वेष्णव,अकरम नीलगर,साबीर हुसैन,ब्रह्मदत्त शर्मा,सुभाष अजमेरा,रमाकांत कुमावत , श्रवण नकवाल,मुकेश राणा,महावीर नाबेडा,अनिल सैन , भंवरलाल आरजिया, विपुल सोमानी,नौरत पंचोली, महेंद्र सिंह सोलंकी,बुधराज धानका, प्रेमचंद धानका, जीवराज गुर्जर, अभिषेक घूत ,राजू खान ,शरीन कुरैशी, ,रवि उर्फ़ बच्छराज साहू,प्रकाश बड़ोला , महावीर पांचाल, अमरसिंह, अब्दुल रहमान सहित पदाधिकारी शामिल रहे। *भारत जोड़ो पद यात्री का अभिनंदन* कार्यक्रम के तत्पश्चात राहुल गांधी की कन्या कुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा में उज्जैन महाकाल से राजस्थान में प्रदेश यात्री के रुप में लगातार 20 दिनो तक पैदल चले बिजयनगर सेवादल के सह सचिव रवि उर्फ बच्छराज साहू का सेवादल पदाधिकारियों ने साहू का माला पहनाकर अभिनंदन किया । *बड़ोला का किया अभिनंदन* बिजयनगर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के नवनिर्वाचित महामंत्री प्रकाश बड़ोला का सेवादल पदाधिकारियों ने माला व साफा से भेंट कर स्वागत किया।