September 27, 2024

कोटपूतली-(संजय जोशी)क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने शनिवार को कस्बा स्थित राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय में देवनारायण व काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कुटी योजना के तहत 94 छात्राओं को स्कुटियों का वितरण किया। बतौर मुख्य अतिथि यादव ने माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आधुनिक युग प्रतिस्पर्धा का है। बेटियां दो परिवारों का नाम रोशन करती है। उन्हें भी बेटों के समान उच्च शिक्षा का अवसर देगें तो समाज उन्नति करेगा। यादव ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने की बात कहते हुए बताया कि कोरोना काल में भी कोटपूतली क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा में अनेक कार्य हुए है।

उन्होंने क्षेत्र के विकास में संसाधनों की कमी नहीं आने की बात कहते हुए छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई दी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सभापति प्रतिनिधि एड. दुर्गाप्रसाद सैनी, प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, एनएसएस समन्वयक डॉ. सुरेन्द्र सिंह यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, पीसीसी मेम्बर नरसी गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख मूलचंद मीणा ने भी विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. उर्मिल महलावत ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। छात्रसंघ अध्यक्ष अतुल खारडिय़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन डॉ. सत्यवीर सिंह व डॉ. आर.पी.गुर्जर ने धन्यवाद् ज्ञापित किया। इस दौरान डॉ. मधु नागर, डॉ. आरके सिंह, प्रो. सुरेश कुमार यादव, विजय सिंह यादव, डॉ. पीसी जाट, डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा, डॉ. बाबूलाल मीणा समेत विधार्थी मौजूद रहे। इसी प्रकार डाबला रोड़ स्थित राजकीय कन्या महाविधालय में यादव ने रूसा योजना के अन्तर्गत नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। साथ ही 51 छात्राओं को स्कुटियों का वितरण भी किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोटपूतली का विकास सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने महाविधालय में कला संकाय में अतिरिक्त वर्ग खुलवाने, पीजी व यूजी स्तर पर नये विषय स्वीकृत करवाने का आश्वासन देते हुए महाविधालय में दो कक्षा कक्षों व एक रसायन विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण की घोषणा की। प्राचार्य डॉ. भावना चौधरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाविधालय को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करने व सीसी रोड़ निर्माण पर धन्यवाद् ज्ञापित किया। छात्रसंघ की ओर से अध्यक्ष पूजा गुर्जर व महासचिव प्रिया प्रजापत ने सम्बोधित किया। पूर्व प्राचार्य डॉ. अजीत कुमार ने धन्यवाद् ज्ञापित किया। छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। संचालन प्रो. विमल यादव व डॉ. कमलेश यादव द्वारा किया गया।

तहलका डॉट न्यूज