कोटपूतली-(संजय जोशी)कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बेरी बांध में रविवार तडक़े एक 200 फिट गहरी खान में गिर जाने से एक युवती की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती सपना (19) पुत्री रत्तिराम गुर्जर अपने घर के पास ही स्थित पहाड़ पर सुबह बकरी चलाने के लिए गई थी। इस दौरान पहाड़ से पैर फिसल जाने के कारण वह गहरी खान में गिर गई। जिससे युवती गंभीरावस्था में घायल हो गई। परिजन उसे कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गये। अस्पताल परिसर में ही पोस्टमार्टम केन्द्र के बाहर परिजन खनन मालिक की गिरफ्तारी की माँग को लेकर धरने पर बैठ गये। ग्रामीणों का कहना था कि खनन मालिक द्वारा बिना किसी सुरक्षा के अवैध खनन किया जा रहा है। जब तक अवैध खान को बंद कर खनन मालिक को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा। तब तक मृतका का दाह-संस्कार नहीं करेगें।
इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना व भाजपा नेता मुकेश गोयल समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी धरने पर पहुँच गये। ग्रामीणों में इस बात का गुस्सा था कि पुलिस को सूचना दिये जाने के बावजुद भी जाप्ता मौके पर नहीं पहुँचा। इसको लेकर पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने अस्पताल परिसर में पहुँची प्रागपुरा थाना पुलिस को जमकर लताड़ पिलाई। कसाना ने कहा कि कोटपूतली की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। खनन माफिया व भू माफिया अपनी मनमानी कर रहे है एवं सरकार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनकर देख रहे है। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमा थे व पुलिस जाप्ता भी मौके पर मौजूद था। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष इंजी. सुभाष घोघड़, राजेन्द्र खाट, राकेश गुर्जर, धर्मपाल गुर्जर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश रावत व समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास समेत अन्य भी मौजूद रहे। पूर्व में भी खनन कार्य के विरूद्ध की थी शिकायत :- सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पहाड़ी पर हो रहे खनन के विरूद्ध पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन आदि दिये गये थे। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। फलस्वरूप आज ये गंभीर घटनाक्रम सामने आया है।
तहलका डॉट न्यूज