November 24, 2024
IMG-20221226-WA0000

कोटपूतली-(संजय जोशी)बढ़ती सर्दी के साथ क्षेत्र में अपराध के साथ-साथ हादसों का आंतक भी बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी बानगी रविवार दोपहर बाद कस्बे से होकर गुजर रहे अलवर-सीकर स्टेट हाईवे के नीमकाथाना मार्ग पर देखने को मिली। जहाँ फिल्मी सीन की तर्ज पर एक बेकाबु ट्रेलर चालक ने जमकर मौत का तांडव मचाया। ट्रेलर द्वारा एक्सीडेंट किये जाने से एक अधेड़ की मृत्यु हो गई। वहीं दो युवक गंभीर घायल हो गये। ट्रेलर चालक शराब के नशे में बुरी तरह धुत था। गनीमत यह रही कि ट्रेलर कस्बे से लगभग तीन किमी पूर्व ही डाबला रोड़ पर कृपा के तिबारे के पास एक बिजली के खम्भे में टक्कर लग जाने से रूक गया, नहीं तो रविवार को कितनी जानें जाती, इसका अन्दाजा भी लगाना मुश्किल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोत्री मोटर्स के ट्रेलर नं. आरजे 32 जीसी 4995 में निकटवर्ती चोटिया क्रेशर जोन से डस्ट भरकर ट्रेलर चालक दिल्ली रोड़ पर जाने के लिए कोटपूतली की ओर आ रहा था। उक्त ट्रेलर का चालक शराब के नशे में बुरी तरह धुत था। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक ने कुल पाँच जगह टक्कर मारी है। सबसे पहले उसने ग्राम नारेहड़ा से आगे निकलते वक्त एक बाईक पर सवार होकर कोटपूतली की ओर आ रहे दो युवाओं को टक्कर मारी। जिससे दोनों गंभीरावस्था में घायल हो गये। हादसे से बौखलाये हुए ट्रेलर चालक ने वहाँ से ट्रेलर को कस्बे की ओर भगाया।

इतनी ही देर में सरूण्ड थाना पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रेलर का पीछा भी किया, लेकिन ट्रेलर चालक ने ग्राम टोडी के पास एक ट्रैक्टर पर पत्थर भरकर ला रहे अधेड़ चालक सांवत (55) पुत्र बहादुर गुर्जर निवासी ग्राम पंवाला राजपूत को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसमें ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गये एवं ट्रेलर के नीचे कुचले जाने से चालक सांवत गुर्जर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक ट्रैक्टर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इसके बाद ट्रेलर चालक ने कस्बे से डाबला रोड़ पर कृपा के तिबारे के पास भी एक बाईक सवार युवक को टक्कर मार दी एवं बेकाबु होते हुए बिजली के पोल में जा घुसा। कृपा के तिबारे के पास लगी बाईक की टक्कर में युवक सामान्य रूप से घायल हुआ है लेकिन ग्राम नारेहड़ा के पास हुई टक्कर में घायल दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया है। घायल युवकों के नाम कस्बे के लक्ष्मीनगर निवासी मिथलेश शर्मा व प्रमोद शर्मा है। दोनों युवक गुरूग्राम से आये थे। वहीं नारेहड़ा कोई काम करके वापस लौट रहे थे। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से उतरकर फरार भी हो गया, वहीं पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर लिया। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में बुरी तरह से धुत था। घटना से गुस्सायें ग्रामीणो ने अलवर-सीकर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। जिसे पुलिस ने समझाईश करके खुलवाया। वहीं पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, भाजपा नेता मुकेश गोयल व जनता दल नेता रामनिवास यादव समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुँच गये। जहाँ मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाना है। इस दौरान तहसीलदार अभिषेक सिंह भी राजकीय अस्पताल पहुँचे। जिन्होंने पुरे घटनाक्रम की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस द्वारा पुरे घटनाक्रम की जाँच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा थी।

तहलका डॉट न्यूज