कोटपूतली-(संजय जोशी) जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे क्षेत्र की कानून व्यवस्था खराब होती ही जा रही है। अब तो यह प्रतीत होने लगा है कि कोटपूतली समेत आसपास के क्षेत्र को बदमाशों व अपराधियों ने अपना स्थाई अड्डा बना लिया है। दिन-प्रतिदिन चोरी, लूट, बाईक चोरी व मारपीट जैसी घटनायें तो आम बात है, अब फायरिंग व हत्या जैसी घटनायें भी रोजमर्रा की ही बात हो चली है। इसी की बानगी शनिवार दोपहर निकटवर्ती ग्राम सुदरपुरा ढ़ाढ़ा में देखने को मिली। जहाँ बदमाशों के गुटों ने गाँव के बीच में हवा में हथियार लहराते हुए अलग-अलग जगह फायरिंग की।
फायरिंग की घटना से जहाँ क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं ग्रामीणों के बीच भी दहशत व्याप्त हो गई। हालांकि फायरिंग में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। फिर भी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें हुई मारपीट में कुछ लोग घायल जरूर हुए है। स्थानीय सरपंच उमेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने भागते हुए बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने सरपंच समेत ग्रामीणों पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। यही नहीं उन्होंने पंचायत भवन के सामने सरपंच व ग्रामीणों पर फायरिंग भी कर दी।
गनीमत यह रही कि गोली किसी के नहीं लगी। पुलिस ने पंचायत भवन व खनन क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह से गोली के खोल बरामद किये है। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने बताया कि आये दिन खनन माफियाओं में आपसी विवाद के चलते लड़ाई-झगड़े व मारपीट की घटनायें होती रहती है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाये जाते। ग्रामीणों का कहना है कि घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस केवल खानापूर्ति करते हुए गोली के खाली खोल बरामद कर मौके से चली गई। वहीं प्रागपुरा थाना एसएचओ किरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों व लीज धारक के बीच विवाद का मामला सामने आया है। जिसमें झगड़ा होने पर एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है एवं आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार भी कर लिया जायेगा। बहरहाल क्षेत्र में पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजुद भी अपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग सकी है। जरूरत इस बात कि है कि राज्य सरकार के साथ स्थानीय पुलिस विशेष अभियान चलाकर असामाजिक व गुण्डा तत्वों पर कार्यवाही करें। यहाँ बड़ा सवाल यह भी है कि इतनी भारी मात्रा में अवैध हथियार कहाँ से आ रहे है। क्या पुलिस सख्ती से ऐसे मामलों में कदम उठायेगी या फिर ऐसी घटनायें निरन्तर जारी रहेगी।
तहलका डॉट न्यूज