November 24, 2024
IMG-20221224-WA0004

दौसा-(रमेश चंद शर्मा) बांदीकुई में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र दौसा के जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया के निर्देशानुसार ब्लॉक बैजूपाड़ा के अंबेड़कर युवा जन जागृति मंडल निहालपुरा के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लॉक लेवल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का गाँधी ग्राउंड बांदीकुई में शुभारंभ किया गया |

ब्लॉक समन्वयक राकेश कुमार मेहरा ने बताया कि बतौर मुख्यातिथि राजकीय कन्या महाविद्यालय बाँदीकुई की छात्रसंघ उपाध्यक्ष सुश्री कोमल बेैरवा एंव विशिष्ट अतिथि एन.एस.ओ जिलाध्यक्ष दौसा हीरा लाल महावर रहे ।छात्रसंघ उपाध्यक्ष कोमल ने खिलाड़ियों को केन्द्र सरकार द्वारा संचालित खेलो इंडिया एंव फिट इंडिया योजना की जानकारी दी तथा जिलाध्यक्ष ने युवाओं को खेलों के माध्यम से शरीर को स्वस्थ बनाएँ रखने के लिए नुस्खे बताएँ एंव आज की सपन्र गतिविधि का परिणाम सुनाया जिसमें 100 मीटर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर कृष्ण सैनी, द्वितीय नरेंद्र गुर्जर और तृतीय स्थान पर सनी कसाना रहे |

इस दौरान बालाजी नवयुवक मंडल गोलाड़ा अध्यक्ष विजेंद्र सैनी, सुनील कुमार बंशीवाल, सौरभ सिंह राजपूत, प्रिया राजपूत, कंवरपुरा युवा मंडल अध्यक्ष जीतूराम बैरवा, शैलेंद्र कुमार, मनीषा कुमारी, सीमा बाई आदि सैकड़ो युवा/महिला मंडल सदस्य एंव ग्रामीण युवाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया |

तहलका डॉट न्यूज