November 24, 2024
IMG-20221218-WA0022

अशोका कोचिंग संस्थान में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन

कोटपूतली:(संजय जोशी)

विधार्थियों में जागरूकता पैदा करने के उद्धेश्य से रविवार को कस्बा स्थित अशोका कोचिंग संस्थान में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें क्रमश: प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सारिका गुप्ता को 5100, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कमल महलावत को 2100 व तृतीय स्थान पर रहे सतपाल चौधरी को 1100 रूपये की राशि भेंटकर पुरूस्कृत किया गया।

साथ ही राजस्थान विश्वविधालय द्वारा जयपुर में आयोजित अन्तर महाविधालय कुश्ती प्रतियोगिता में 65 किलोग्राम महिला वर्ग में स्टेट लेवल पर गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाली ग्राम सुन्दरपुरा निवासी पहलवान अंजू कसाना एवं पुरूष वर्ग में सिल्वर मैडल प्राप्त करने वाले अजय गुर्जर का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर भाग लेते हुए प्रो. विमल यादव, एसआई रमा शंकर, हैड कानि. धर्मपाल, युवा रेवॉल्युशन अध्यक्ष एड. मनोज चौधरी, सत्येन्द्र व सतपाल ने विधार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

टैक्निकल टीम की ओर से यादराम, रामचन्द्र सैनी, चैनसिंह राठौड़, मनीष चौधरी, खुशी स्वामी व रामनिवास चौधरी ने सहयोग प्रदान किया।

संस्थान की ओर से निदेशक इंजी. राजेश चौधरी, योगेश चौधरी व विक्रम कसाना ने अतिथियों का स्वागत किया। शिक्षाविद् पूरण कसाना ने धन्यवाद् ज्ञापित किया।