September 23, 2024

कोटपुतली:( संजय जोशी) ग्राम मोलाहेड़ा के शहीद बहादुर सिंह स्मारक पर श्रदांजलि व तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । तिरंगा यात्रा शहीद कैलाश गुर्जर स्मारक से मुख्य मार्गो से होती हुई शहीद बहादुर सिंह स्मारक पर पहुंची।जिसमें सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी रतनलाल शर्मा द्वारा किया गया ।उपस्थित ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रदांजलि दी ।

मुख्य अतिथि श्री श्री 108 गणेशान्द महाराज ने तिरंगा रैली का तिरंगा दिखा कर शुभारंभ किया !

इस दौरान महाराज जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होने चाहिए जिससे लोगो मे देशप्रेम की भावना जागृत हो व जिससे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मिले ।शहीद बहादुर सिंह 1971 में भारत पाक युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे ।

समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने कहा ये हमारे लिए गर्व की बात है कि शहीद सम्मान में हमे कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है आज देश ऐसे वीरो की वजह से सुरक्षित है ।इस दौरान टैगोर कॉलेज के डायरेक्टर वासुदेव गुप्ता कहा ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और राष्ट्र हित मे कार्य करना चाहिए ।शहीद के पुत्र कैलाश चंद ने सभी पधारें हुए अतिथियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया ।

इस दौरान देशभक्ति के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो गया ।इस अवसर पर श्री श्री 108 गणेशानंद जी महाराज ,समाजसेवी रतनलाल शर्मा,मधुर गोयल,वासुदेव गुप्ता (टेगोर कॉलेज),शहीद के पुत्र कैलाश गुर्जर,कृष्ण गुर्जर(शहीद का सुपौत्र),बलदेव लोमोड,रवि जांगल, महेश निर्वाण,भीमसिंह,प्रवीण शर्मा,भोलाराम,सुभाष,श्रीकांत शर्मा,जितेंद्र गुरुजी,महेश सैन, रणजीत गुर्जर,सतवीर चौधरी,हवासिंह गुर्जर,रोशन हवलदार इत्यादि लोग मौजूद रहे।