विजयनगर-(अनिल सैन)राजस्थान प्रदेश कांग्रेस पीसीसी सदस्य एवं अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में 121बसो से सात हजार कांग्रेस एवं पशुपालक कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने बूंदी जिले के अरनेठा में गर्मजोशी से नारे लगाते हुए शामिल हुए।कांग्रेस व पशुपालको और किसानों की तरफ से राहुल गांधी को सूत की माला एवं राजस्थानी साफा पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को बताया कि डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी अपने साथ बड़ा काफिला लेकर यात्रा में पहुँचे है। अजमेर जिले से कांग्रेसी राहुल गांधी जी के संग पैदल यात्रा की इस दौरान “जात पात का बंधन तोड़ो भारत जोड़ो भारत जोड़ों” के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता चल रहे थे।बिजयनगर कांग्रेस सेवादल कमेटी से पीसीसी सदस्य रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में 55 कांग्रेसी कार्यकर्ता को माहेश्वरी एचपी प्रेद्रोल से जिला प्रशिक्षक ज्ञानचंद गोखरू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लादू लाल टेलर, सुरेंद्र कावड़िया ,संपत राज बाबेल ,अध्यक्ष दिनेश घूत ने हरि झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
बिजयनगर सेवादल कांग्रेस जबरदस्त दलबल के साथ जिला उपाध्यक्ष रामलाल नगवाड़ा के अगुवाई में बूंदी जिले के अरनेटा पहुंचकर कापरेन तक राहुल गांधी की पदयात्रा में नाचते गाते कार्यकर्ताओ ने पदयात्रा पूरी की।पदयात्रा में भागचंद टेलर,महावीर नाबेडा , जगदीशचंद शर्मा , इकबाल हुसैन, सुबोध सेन , विपुल सोमानी , सुभाष अजमेरा, मुकेश राणा ,साबिर हुसैन, महेंद्र सिंह सोलंकी ,दिलीप सिंह ,महावीर पांचाल ,इस्लाम मोहम्मद ,राजू सैन ,अनिल सैन, भंवरलाल आरजिया ,आदिल कुरेशी ,दिनेश देबड़ा, सुरेश सेन , राजाराम,बरल से ओमप्रकाश वेष्णव,हीरालाल जाट सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुये।*शक्ति प्रदर्शन से कई कांग्रेसियों की नींद हराम*रामचंद्र चौधरी के शक्ति प्रदर्शन से कई कांग्रेसियों की नींद हराम हो गई हैं। अभी तक अजमेर जिले का कोई भी नेता इतनी भीड़ जुटाने में कामयाब नहीं हो सका है। रामचंद्र चौधरी ने एक ‘ शोमैन’ की तरह अपना जलवा दिखाते हुए अपनी राजनीतिक पकड़ को साबित कर दिया है। रामचंद्र चौधरी पहले ऐसे नेता हैं जो इतने भारी जनसमूह के साथ में यात्रा मे शामिल हुए है। ये रैली भी उनका वन मैन शो साबित हुई है।