204 मरीजों का किया उपचार
कोटपूतली:(संजय जोशी)
मेरा स्वास्थ्य मेरी जिम्मेदारी के तहत ग्राम रघुनाथपुरा में आयुष्मान भारत हैल्थ वैलनेंस सैन्टर पर बुधवार को बीसीएमओ डॉ. बिजेय यादव के नेतृत्व में हैल्थ मेले का आयोजन हुआ।
डॉ. यादव ने बताया कि मेले का उद्धेश्य राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को योजनाओं से लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सभी परिवारों को 10 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है।
मेले में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना के तहत 204 मरीजों का उपचार किया गया।
इस मौके पर डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र शर्मा, डॉ. अनुज अग्रवाल, कमल शर्मा, विनय, बलवन्त मीना, ममता, सुरेश यादव, सचिन, विरेन्द्र, सुभाष शर्मा, योगेश यादव समेत अन्य स्टॉफ मौजूद रहा। शुक्रवार को कस्बे के राजकीय सरदार जनाना अस्पताल में हैल्थ मेले का आयोजन किया जायेगा।
तहलका डॉट न्यूज