हिन्दू समाज के हितों की चिंता करने को प्रतिबद्ध विहिप के प्रत्येक हितचिंतक कार्यकर्ता:- पृथ्वी सिंह भोजपुरा
ब्यावर:(गजेंद्र कुमार) विश्व हिन्दू परिषद द्वारा ग्रामीण अंचल में ग्राम नुन्द्री मालदेव वीर तेजाजी मंदिर से हित चिंतक सम्मेलन का ब्यावर शुभारंभ हुआ जिसके मुख्य अतिथि ब्यावर परियोजना प्रमुख लक्ष्मी नारायण, मुख्य वक्ता सहप्रमुख पृथ्वी सिंह भोजपुरा एवं अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सिंह पटेल ने की विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विक्रान्त सिंह रावत रहें।
विहिप के प्रखंड संगठन मंत्री अजय सिंह चौहान ने बताया कि में गत 6 से 20 नवंबर तक सदस्यता अभियान को हित चिंतक अभियान का नाम दिया गया था, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में घर घर जाकर कार्यकर्ताओ ने हिन्दू परिवारों को जोड़ने का कार्य किया।
मुख्य वक्ता पृथ्वी सिंह भोजपुरा ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद द्वारा देश भर में प्रत्येक 3 वर्ष हित चिंतक अभियान चलाकर नये सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई जाती हैं। नए हित चिंतक सर्व हिन्दू समाज के हितों की रक्षा का संकल्प लेकर समाज को एकजुट करने का ईश्वरीय काम करता हैं।
ब्यावर, भीम, बिजयनगर, मसूदा, रायपुर, जैतारण,पुष्कर, आसींद एवं पीसांगन क्षेत्र में कार्यकताओं ने प्रत्येक ग्राम नगर की 400 ईकाईयों तक पहुँचकर हित चिंतक बनाने का कार्य किया हैं। जिसमें 25 हजार से अधिक हित चिंतक सदस्य बनाये गये। सघन सदस्यता अभियान के पश्चात ग्राम एवं नगर इकाइयों पर हितचिंतक सम्मेलनों का शुभारंभ नुन्द्री मालदेव ग्राम पंचायत से किया गया है।
हितचिंतक सम्मेलन में सुरेश सिंह, गोपाल सिंह, बुद्धा सिंह, नारायण सिंह, कुलदीप सिंह,किशोरपाल सिंह,बलवीर सिंह, नरेंद्रपाल सिंह, नरपत सिंह, शेर सिंह,रविंद्रप्रताप सिंह, नारायण सिंह, जितेंद्र सिंह, संग्राम सिंह, पीयूष सिंह, करण सिंह, राकेश सिंह, मुकेश सिंह, बहादुर सिंह,लोकेश बेरोठा, करण सिंह,सुरेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, लाल सिंह,नरेंद्र सिंह ,बबलू सिंह, लेखपाल सिंह, विजय सिंह, कुंदन सिंह, राकेश सिंह, विनोद सिंह,सुरेन्द्र सिंह, राहुल , शैतान, गुड्डू,भोमेश, सोनू,मोन्टी, सचिन सहित कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहें।
तहलका डॉट न्यूज