November 24, 2024
IMG-20221125-WA0018

कोटपुतली:(संजय जोशी)

मेरा स्वास्थ्य मेरी जिम्मेदारी के तहत निकटवर्ती ग्राम राजनौता में आयुष्मान भारत हैल्थ वैलनेंस सेन्टर में हैल्थ मेले का आयोजन हुआ।

बीसीएमओ डॉ. हरि यादव ने बताया कि मेले में स्वास्थ्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल लगाकर जानकारी दी गई। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि योजना के तहत सभी परिवारों को 10 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है।

साथ ही प्रदेश के वे परिवार जो नि:शुल्क पात्र परिवारों की श्रेणी में नहीं आते एवं सरकारी कर्मचारी/पेंशनर नहीं है तथा मेडिकल अटेंडेंस रूल के तहत लाभ नहीं ले रहे है वे निर्धारित प्रीमियम का 50 प्रतिशत अर्थात 850 रूपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष का भुगतान कर योजना का लाभ ले सकते है।

हैल्थ मेले में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना के तहत 215 मरीजों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान बीपीएम विजय तिवाड़ी, डॉ. राकेश रहीसा, डॉ. अनुज अग्रवाल समेत स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे। सोमवार को ग्राम शुक्लावास में हैल्थ मेले का आयोजन होगा।

तहलका डॉट न्यूज