कोटपुतली:(संजय जोशी)
रेजांगला शहादत शौर्य कलश यात्रा आज बानसूर से चतुर्भुज टोल पर पहुंचने पर कोटपूतली क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये लोगों ने शौर्य कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर साथ आये हुये महानुभवों का व शौर्य यात्रा का भव्य स्वागत करते हुये कोटपूतली श्री कृष्ण छात्रावास तक पहुंचाया जहां रात्रि विश्राम के बाद 23 नवम्बर को कोटपूतली क्षेत्र के विभिन्न गांवों से रथयात्रा गुजरते हुये सीकर जिले मे प्रवेश करेगी।
समाज अध्यक्ष गिरधारी लाल यादव गुरूजी ने सभी से आग्रह किया है कि दिनांक 23 नवम्बर को सुबह नो बजे श्री कृष्ण छात्रावास आर टी एम होटल के सामने ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचे जहां से रथयात्रा को हरी झंडी़ दिखा कर रूटचार्ट अनुसार रवाना किया जायेगा। कोटपूतली से कंवरपुरा,गोरधनपुरा,कुजोता,
मोहनपुरा जोधपुरा,कांसली, फतेहपुरा,पवाना अहीर, शुक्लावास,खडब-नारेहडा़, सरूंड,जगदीशपुरा,बखराना,
झीडा़ की ढा़णी,छारदडा़,देवता,बनार,कायमपुराबास,चुरी के बाद पदमा की ढा़णी से सीकर जिले मे प्रवेश होगी।
तहलका डॉट न्यूज